देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि उत्तराखंड में फिर से बीजेपी सरकार बनने पर सरकार यूनिफार्म सिविल कोड का ड्राफ्ट तैयार करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड की सांस्कृतिक – आध्यात्मिक विरासत की रक्षा के लिए भाजपा सरकार अपने शपथ ग्रहण के तुरंत बाद एक कमेटी गठित करेगी जो यूनिफॅार्म सिविल कोड का ड्राफ्ट तैयार करेगी। जिससे सभी नागरिकों के लिए समान कानून बनेगा। चाहे वो किसी भी धर्म में विश्वास रखते हो। कर्नाटक में उपजे विवाद को उन्होंंने सोची- समझी साजिश करार दिया। उनका कहना है कि स्कूलो- कॅालेजों में खुद की तय की हुई ड्रेस ही चलती है कभी किसी भी धर्म के आधार पर स्कूल पहनने का अधिकार नहीं रहा है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.